ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाराजकीय पोलिटेक्निक संस्थान में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू

राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू

राजकीय पोलिटेकनिक कोडरमा में 4 अगस्त को उच्च तकनीकी शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में संस्थान परिसर में एसडीओ प्रभात कु.बरदियार और प्रिंसिपल राजेश कुमार की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम...

राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 04 Aug 2017 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय पोलिटेकनिक कोडरमा में 4 अगस्त को उच्च तकनीकी शिक्षा एंव कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में संस्थान परिसर में एसडीओ प्रभात कु.बरदियार और प्रिंसिपल राजेश कुमार की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू हुआ। संस्थान के शिक्षकों,छात्रों ने भी वन महोत्सव अंतर्गत गुलमोहर,अमलताश,आम,नीम के पौधे लगाए। वरीय शिक्षक एसएस झा,लाल कृष्ण,एसबी मिश्र आदि उपस्थित थे। प्रिंसिपल राजेश कुमार ने वृक्षों की महता और उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला और कहा कि पोड-पौधे हैं,तो जीव है। इसके बगैर जीवन की परिकल्पना बेकार है। उन्होंने कहा कि पेड हमारे जीवन आधार है। वृक्ष धरती पर अमूल्य संपदा है। वृक्षों के कारण ही हमें अपनी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेडों का होना अति आवश्यक है। प्रिंसिपल के मुताबिक मनुष्य आज कंक्रीट का जंगल बना रहा है। यदि वृक्षों का अस्तित्व नहीं रहा तो ,पृथ्वी पर जीवन की संभावना ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में सबों को पेड लगाने और उसे बचाने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें