ऑनलाइन दवा बिक्री रोकने की मांग
कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। अध्यक्ष संजय शर्मा और अन्य सदस्यों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविड-19 के दौरान जारी अधिसूचना को रद्द...

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव किशोर बर्णवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, सह सचिव विशाल मोदी, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह खनूजा, संगठन सचिव राकेश कुमार ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से कोविड-19 महामारी के दौरान जारी इस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की है। इसमें विशेष परिस्थिति में दवाओं के डिजिटल प्लेटफार्म से आपूर्ति की जाने की अनुमति थी। जानकारी के अनुसार महामारी की स्थिति वर्षों पहले खत्म हो चुकी है। बावजूद कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अधिसूचना का दुरुपयोग कर दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। इसको लेकर ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट और झारखंड राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने तीसरी बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के दौरान जारी अधिसूचना रद्द करने की अपील की है। एआईओसीडी अध्यक्ष जेएस शिंदे और महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि इस अधिसूचना का उद्देश्य दवा विक्रेताओं के माध्यम से आपातकालीन काल में दवाओं की डिलीवरी करना था। लेकिन अब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा जरूरी नियामक सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना घर पर दवाई पहुंचाने के लिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।