पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरकर यात्री गंभीर घायल,रिम्स रेफर
कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड के पिपराडीह स्टेशन पर बुधवार की देर शाम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रेलवे...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि । कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड के पिपराडीह स्टेशन पर बुधवार की देर शाम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यात्री की पहचान ओड़िशा के पुरी निवासी उमाशंकर पंच, 68 साल, पिता- चूड़ा देसाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अपने परिवर्तित मार्ग कोडरमा से पिपराडीह होते हुए हजारीबाग टाउन-बरकाकाना से अपने गंतव्य के लिए जा रही थी। इसी दौरान पिपराडीह पर ट्रेन रुकने के बाद एक यात्री चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज कर उसे गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।