Old Foot Over Bridge Removed at Koderma Junction Under DRM Akhilesh Mishra s Supervision डीआरएम की मौजूदगी में कोडरमा जंक्शन पर पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाया गया, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsOld Foot Over Bridge Removed at Koderma Junction Under DRM Akhilesh Mishra s Supervision

डीआरएम की मौजूदगी में कोडरमा जंक्शन पर पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाया गया

डीजल इंजन के माध्यम से ट्रेनों की हुई आवाजाही फोटो कोडरमा 12 कोडरमा जंक्शन पर मंगलवार को पुराने फुट ओवर ब्रिज को हटाती रेलवे की टीम। कोडरमा, हमारे

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 10 Sep 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
डीआरएम की मौजूदगी में कोडरमा जंक्शन पर पुराने फुट ओवरब्रिज को हटाया गया

कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जंक्शन पर मंगलवार को पुराने फुट ओवर ब्रिज को डीआरएम अखिलेश मिश्रा की देखरेख में हटाया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच रेलवे की 13 टीमों ने लगभग 4:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दौरान सभी आठ प्लेटफार्मों की लाइन का पावर ऑफ कर दिया गया और गझंडी से लेकर नवलशाही तक डीजल इंजन द्वारा ट्रेनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई। इस दौरान पूरे कोडरमा रेलवे स्टेशन का नजारा बदला-बदला रहा। मालूम हो कि दो दिन पहले जब पुराने ब्रिज को हटाया जा रहा था तो पुल का हिस्सा मालगाड़ी से टकरा गया था।

उस समय किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह एक बड़ा हादसा होने से बचा था। समय से पहले पूरा कर लिया गया काम: डीआरएम डीआरएम ने बताया कि पुराने ब्रिज को उतारने में चार टावर बैगन, क्रेन और जेसीबी का इस्तेमाल हुआ। यात्री सुरक्षा के लिए प्लेटफार्म नंबर दो और तीन से सभी यात्रियों को हटाया गया था और केवल रेलवे अधिकारी और कर्मचारी कार्य में लगे रहे। वर्तमान फुट ओवरब्रिज को जालीदार कपड़े से घेरकर सुरक्षा बढ़ाई गई और आरपीएफ प्रभारी दीपक प्रसाद के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मी पूरे स्टेशन परिसर में तैनात रहे। डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मेगा ब्लॉक समय से पहले पूरा कर लिया गया। कार्य के दौरान पूरे मैप और निर्धारित मैनपॉवर के अनुसार सभी विभाग एडीआरएम, डीएन-2, कंस्ट्रक्शन विभाग और इंजीनियरिंग टीम डीआरएम के मार्गदर्शन में कार्यरत रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।