ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाहोल्डिंग टैक्स बकायेदारों को भेजे नोटिस : शशि सुमन

होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को भेजे नोटिस : शशि सुमन

नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर प्रशासक ने...

होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को भेजे नोटिस : शशि सुमन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 01 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय परिसर में मंगलवार को राजस्व संग्रहण को लेकर बैठक नगर प्रशासक शशि शेखर सुमन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर प्रशासक ने कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत टैक्स संग्रहण की प्राप्ति पर असंतोषजनक व्यक्त किया। उन्होंने सभी नगर पंचायत वासियों से ससमय होल्डिंग टैक्स जमा करने को कहा है। उन्होंने होल्डिंग टैक्स बकायदारों को नोटिस देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद भी होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने पर नगर पालिका अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ऐसे धृतिधारी जिन्होंने अपना संपत्ति का आकलन नहीं कराया है, वे सात दिनों के अंदर अपना संपत्ति का आकलन कराएंगे, जिन धृतिधारी अपने मकान को अपग्रेड किए हो, उन्हें पुनर्मूल्यांकन कराने की जरूरत है, वह जन सुविधा केंद्र में आकर पुनर्मूल्यांकन कराना सुनिश्चित कराएं । छूटे हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठान दुकानदार जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस लेना सुनिश्चित करें, जो प्रतिष्ठान दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं लेते हैं, वैसे प्रतिष्ठानों दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दंड शुल्क लिया जाएगाl बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपने फर्म, कंपनी, प्रतिष्ठान, दुकान का विज्ञापन, प्रदर्शनी प्रचार प्रसार करने से पूर्व निर्धारित शुल्क कार्यालय के जन सुविधा केंद्र में जमा कर अनुमति के बाद ही करेंगे। अन्यथा नगरपालिका एक्टम के तहत संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगीl बैठक में नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहू, चॉइस कंसलटेंसी के विनय जरीवाल, सहायक अजय कुमार, रश्मि कुमारी सिन्हा, रितिका प्रिंटेड प्रा लि के विकास कुमार, तिलक कुमार आदि उपस्थित थे l

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें