Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNational Voter s Day Celebrated with Balloon Release and Voter ID Distribution in Koderma

जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 25 Jan 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कोडरमा, संवाददाता । जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समाहरणालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह समेत वरीय पदाधिकारी, कर्मी शामिल। डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि पिछले साल संपन्न हुई लोकसभा और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संचालन करने में सभी लोगों का योगदान था। सभी ने अच्छे तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया। इस दौरान डीडीसी, एसी, एसडीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस अंतर्गत नथिंग लाइक वोटिंग का गुब्बारा उड़ाया गया। साथ ही सभी ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लेकर नथिंग लाइक वोटिंग का संदेश दिया। मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुर्णेदु, डीपीओ अनूप कुजूर, डीइओ अविनाश राम, डीसीओ रूमा झा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत समेत पदाधिकारी,कर्मी मौजूद थे। डीडीसी ऋतुराज ने पदाधिकारियों, कर्मियों बीएलओ को मतदाता शपथ दिलायी।

मतदाता पहचान पत्र व प्रशस्ति पत्र का वितरण

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह ने युवा मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया। साथ ही सैल्यूट टू बीएलओ अवार्ड कैंपेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रभात फेरी निकाली गयी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हनुमान मंदिर से लेकर समाहरणालय तक प्रभात फेरी का आयोजन किया। प्रभात फेरी के माध्यम से नथिंग लाइक वोटिंग का संदेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें