Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsNational Voter Day Oath Ceremony Held in District Court

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

कोडरमा में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ली गई। इस अवसर पर न्यायाधीश बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 25 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

कोडरमा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ली गयी। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। शपथ कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने शपथ को पढ़ा और उपस्थित सभी लोगों ने इसे दुहराया। शपथ के क्रम में सभी लोगों ने यह शपथ लिया कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वत्रंत, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। मौके पर स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष डॉ रतन किशोर तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार,एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर,किरण कुमारी,राजेंद्र मंडल,अरुण ओझा,अश्विनी शरण, ललन चौधरी,न्यायालयकर्मी रणजीत कुमारी सिंह,रवि कुमार,प्रियंका,संतोष कुमार,पीएलवी मोनिका कुमारी,रविन्द्र कुमार,पाण्डेय शेखर प्रसाद,सुनील कुमार निक्की सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें