ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना,ली शपथ
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रशिक्षु रवि प्रसाद ने सभी प्रशिक्षुओं और सहायक प्राध्यापकों को मतदाता शपथ दिलाई। प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने मतदाताओं की...

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना,ली शपथ फोटो:6 में शपथ कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशिक्षु व सहायक प्राध्यापक
कोडरमा संवाददाता
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कॉलेज के प्रशिक्षु रवि प्रसाद ने प्रशिक्षुओं, सहायक प्राध्यापकों और शिक्षकेतर कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी। प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने कहा कि मतदाता किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र के मजबूत स्तंभ होते हैं। समाज और राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका अतुलनीय होती है। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु आलोक कुमार, रोहित कुमार रौशन, ओशो अंशुमन, कुणाल कुमार, रवि प्रसाद, दीपक कुमार, महादेव कुमार, बिपिन सचदेव,नंदनी, दीपा, प्रिया रॉय, पारुल, प्रिया, स्मिता रंजन,कोमल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम समन्वयक सौरभ शर्मा के देखरेख में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।