ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमानहीं निकलेगा शहर में मुहर्रम का जुलूस

नहीं निकलेगा शहर में मुहर्रम का जुलूस

मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक 25 अगस्त को आयोजित की गई। झुमरी तिलैया थाना में आयोजित बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सर्वसम्मति से मुहर्रम का जुलूस नहीं...

नहीं निकलेगा शहर में मुहर्रम का जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 26 Aug 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

मुहर्रम पर्व को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक 25 अगस्त को आयोजित की गई। झुमरी तिलैया थाना में आयोजित बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सर्वसम्मति से मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने पर सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि इमामबाड़ा में बिना भीड़भाड़ के शांतिपूर्ण तरीके से लोग इबादत करेंगे। इसके बाद मुहर्रम के ताजिया को एक वाहन में सज्जित कर कर्बला तक पहुंचाया जाएगा। जहां लोग अपने अपने तरीके से पूजा और इबादत करेंगे। शांति समिति की बैठक में सीओ अशोक राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह के अलावाअनवारूल हक, तुलसी यादव, तुलसी मोदी, गणेश प्रसाद यादव, संजय यादव, दामोदर सिंह, भुनेश्वर यादव, घनश्याम तूरी, बसंत सिंह, मो. इशाक, मो. अता उल्ला, सुरेश यादव, किशोरी यादव, मो. शाहिद, प्रेम प्रकाश, मो. मुस्लिम, अरमान अंसारी, रफाकत हुसैन, मो. इजरायल समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं जयनगर थाना में थाना प्रभारी श्याम लाल यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख जयप्रकाश राम, डीएसपी संजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर केके सिंह, सीओ विजय हेमराज खलको मौजूद थे। बैठक में मुहर्रम त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाने पर दोनों समुदाय के लोगों ने ध्वनि मत से पारित किया। साथ हीं कोरोना वायरस महामारी को लेकर लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अखाड़ा नहीं लगाने पर विचार विमर्श हुआ। लोगों ने पर्व को शांति और सौहार्द मनाने का निर्णय लिया। मौके पर मुखिया शहजाद आलम, अजमेरी खातून, खगेंद्र राम, अयूब खान, प्रमिला बरनवाल, इस्लाम अंसारी, राजकुमार यादव, मुमताज खान, अमानत खान व सभी गांव के मुहर्रम जुलूस के लाइसेंसधारी व्यक्ति शामिल थे। इस दौरान प्रमुख जयप्रकाश राम व डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि किसी प्रकार का असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत अफवाह फैलाई जाते हैं तो सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें अपने कब्जे में लेकर प्रशासन को सूचित करें ताकि अशांति नहीं हो सके। वहीं चंदवारा प्रखंड में भी शांति समिति की बैठक प्रमुख लीलावती देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीओ मो. मोजाहिद अंसारी, बीडीओ संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी शाहिद रजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पर्व के दौरान जुलूस नहीं निकालने, किसी तरह के खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने, फातिया, नियाज आदि अपने-अपने इमामबाड़ा में चार से पांच लोग हीं करने, करबला में भी चार से पांच लोग हीं जाकर विसर्जन व दफन कार्यक्रम करने को कहा गया। इसके अलावे किसी तरह का भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया। मौके पर कई मुहर्रम कमेटी व दोनों समुदाय क प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें