Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMonthly Lok Adalat Successfully Resolves 16 Cases and Collects 2 45 Lakh Revenue

16 वादों का निष्पादन व दो लाख 45 हजार रुपए राजस्व की वसूली

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आयोजित मासिक लोक अदालत में 16 वादों का निष्पादन हुआ और 2 लाख 45 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत तेजी से न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 25 Jan 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
16 वादों का निष्पादन व दो लाख 45 हजार रुपए राजस्व की वसूली

कोडरमा, संवाददाता । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत सह भूमि एवं राजस्व मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कुल 16 वादों का निष्पादन और विभिन्न विभागों से कुल दो लाख 45 हजार रु राजस्व की वसूली की गई। प्रधान जिला जज सह सेवा प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि आज के परिवेश में लोक अदालत किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दिए गए फैसले में दोनों पक्षों की जीत होती है और यह फैसला दोनों पक्षों को संतुष्ट करता है। लोक अदालत में दिए गए निर्णय के विरुद्ध कहीं भी कोई अपील नहीं होती।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता और सुलभ न्याय प्रदान करने का सशक्त जरिया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष लोक अदालत के आयोजन से भूमि एवं राजस्व संबंधी मामलों का काफी संख्या में निष्पादन किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। इसमें कुल आठ बेंचों का गठन किया गया। बेंच सं एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल,अधिवक्ता अंशु यामिनी, बेंच सं दो में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर,अधिवक्ता शिव शंकर सिंह, बेंच सं तीन में जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी,अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच सं चार में सीजेएम अमित कुमार वैश,अधिवक्ता सतेन्द्र कुमार,बेंच सं पांच में एसीजेएम मनोरंजन कुमार,अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा, बेंच सं छ: में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो,अधिवक्ता प्रीति रानी, बेंच सं सात में न्यायिक दंडाधिकारी प्राथम श्रेणी नमिता मिज,अधिवक्ता टीनू कुमारी, बेंच सं आठ में स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष डॉ आरके तिवारी, अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव ने मामले की सुनवाई की।

मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेश लाल,जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज तृतीय संजय कुमार चौधरी,जिला जज चतुर्थ राकेश चंद्रा,प्राधिकार सचिव गौतम कुमार,अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया,ज्योत्सना पाण्डेय,नमिता मिंज आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें