Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsModular Urinals in Jhumeri Tilaiya A Stinking Mess and Maintenance Issues

मॉड्यूलर यूरिनलों की नियमित हो साफ-सफाई

शहर में स्वच्छता अभियान का पोल खोल रहा है माड्यूलर यूनिरल टॉयलट। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में जहां-तहां यूरिन करने से रोकने को लेकर शहर में कई वर

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 19 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
मॉड्यूलर यूरिनलों की नियमित हो साफ-सफाई

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । शहर के 11 मॉड्यूलर यूरिनलों में गंदगी का अंबार। पानी नहीं रहने और नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यहां से हमेशा दुर्गंधी आती रहती है। इस कारण यहां पेशाब लगने पर जाने से लोग कतराते हैं। कई-कई के यूरिनल तो इतना गंदा है कि वहां से गुजरने वाले लोगों को नाक बंद कर गुजरना पड़ता है। वर्षों पूर्व लगाये गये इस माड्यूलर यूरिनल के कहीं नल खराब है, तो टंकी। कई के तो दरवाज तक उखड़ गये हैं और बहुत के जगह में पानी तक नहीं आता है। गौरतलब में शहर में दूर-दराज से आने वाले पुरुष व महिला लिए जगह-जगह पर माड्यूलर यूरिनल बनाया गया था, लेकिन इसके मेंटेनेंस के अभाव के तहत यह बेकार साबित हो रहे हैं। लेकिन गंदा रहने के कारण कई लोग जहां-तहां पेशाब करने को मजबूर है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को होता है। उक्त समस्या को लेकर हिन्दुस्तान द्वारा शुरू किये गये डिजिटल संवाद के तहत शहरवासियों से संवाद किया गया, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें