मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने दिगंबर जैन स्कूल को 10 विकेट से हराया
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल और दिगंबर जैन स्कूल के बीच मैच खेला

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल और दिगंबर जैन स्कूल के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिगंबर जैन स्कूल ने 12.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 46 रन ही बनाया। दिगंबर जैन स्कूल की ओर से चंदन ने सर्वाधिक 12 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से नित्यानंद और आशुतोष ने तीन-तीन विकेट और सुधांशु, अभिनव ने दो-दो विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने 3.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से रजनीश ने 20 रन और नित्यानंद ने 19 रन का योगदान दिया। बेहतर खेल के लिए मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नित्यानंद को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर सुरेंद्र प्रसाद और अजय राणा तथा स्कोरर सत्यम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।