ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाविधायक ने जयनगर में किया मॉडल स्कूल का उदघाटन

विधायक ने जयनगर में किया मॉडल स्कूल का उदघाटन

जयनगर प्लस टू हाई स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में चयन किए जाने के बाद इसका विधिवत उदघाटन शनिवार को विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जानकी यादव ने फीता काटकर...

विधायक ने जयनगर में किया मॉडल स्कूल का उदघाटन
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 15 Jul 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर प्लस टू हाई स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में चयन किए जाने के बाद 14 जुलाई को इसका विधिवत उदघाटन शनिवार को विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जानकी यादव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में सभी प्रखंडों में एक मॉडल स्कूल का चयन किया गया है, ताकि बच्चों को उच्चस्तरीय और तकनीकी शिक्षा दी जा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और राज्य में सीएम रघुवर सरकार के नेतृत्व में शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वही प्रमुख जयप्रकाश राम ने कहा कि ऐसे स्कूल के चयन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आज के तकनीकी दौर में उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सके। कार्यक्रम को 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, जिप सदस्य पवन सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन बीपीओ अशोक उपाध्याय ने की। मौके पर सीइओ बालेश्वर राम, 20 सूत्री सदस्य राजकुमार सिंह, प्रभारी हेड मास्टर जवाहरलाल पांडेय, मॉडल स्कूल के लिए शिक्षक शंकर दयाल, सुरेश प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुनील सिन्हा, सुनील यादव, बहादूर पासवान, हेमंत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें