Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMassive Crowds at Mahakumbh Mela Train Stations Passengers Struggle to Board

महाकुंभ मेले को लेकर स्टेशन में उमड़ी हजारों की भीड़

महाकुंभ मेले के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे यात्रियों को चढ़ने में परेशानी हो रही है। कोडरमा स्टेशन पर शनिवार रात लगभग आठ हजार लोगों की भीड़ थी। कई यात्री गेट बंद होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 16 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ मेले को लेकर स्टेशन में उमड़ी हजारों की भीड़

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। महाकुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखी जा रही है। आलम यह है कि ट्रेनों तो दूर स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी लोगों को खड़ा होने तक की जगह नहीं मिल रही है। शनिवार की रात कोडरमा स्टेशन में करीब आठ हजार लोगों की भीड़ देखी गई। ट्रेनों में काफी भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन में चढ़ भी नहीं पा रहे है, नतीजतन उनकी ट्रेनें छूट जा रही है। वहीं ट्रेनों में भीड़ के कारण गेट नहीं खोलने पर यात्री नहीं चढ़ पाने के कारण ट्रेन के खिड़की का दरवाजा तोड़कर घुसने के कई मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि आरपीएफ द्वारा यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाने को लेकर सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है। साथ हीं माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे भीड़ में ऐसा न करें। कई स्पेशल ट्रेनें भी महाकुंभ के लिए चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से भी लोग जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें