सैनिक स्कूल तिलैया ने एक पेड़ मां के नाम पर किया एक हजार पौधरोपण
भारत सरकार के निर्देश पर सैनिक स्कूल तिलैया में एनसीसी के तत्वाधान में एक हजार पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम एनसीसी की स्वतंत्र कंपनी द्वारा क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की...

चंदवारा,निज प्रतिनिधि । भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया के सैन्य छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम बैनर के तत्वाधान में कुल एक हजार पौधरोपण किया। बता दें कि सैनिक स्कूल परिसर के बाह्य क्रीड़ा परिसर में शुक्रवार को एनसीसी की स्वतंत्र कंपनी ने पौधरोपण किया। शुरुआत भारतीय थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी सह स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर ने किया। इस दौरान भारतीय सेना शिक्षा कोर के समादेशी पदाधिकारी सह उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल लालनुन सियामा, कार्यकारी वरिष्ठ अध्यापक सह एनसीसी पदाधिकारी राजेश कुमार, निरंजन उपाध्याय, प्रतीक कुमार पांडेय, विकास सिंह, विश्वनाथ शुक्ल, सूबेदार मनजीत सिंह, हवलदार मनोज मांझी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।