Mass Ticket Checking Campaign in Dhanbad-Koderma Region Over 1500 Passengers Penalized धनबाद-कोडरमा खंड में चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMass Ticket Checking Campaign in Dhanbad-Koderma Region Over 1500 Passengers Penalized

धनबाद-कोडरमा खंड में चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान

धनबाद-कोडरमा क्षेत्र में 21 मार्च को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 1526 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 7 लाख 95 हजार 415 रुपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 23 March 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद-कोडरमा खंड में चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान

धनबाद-कोडरमा खंड में चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि

धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 मार्च को धनबाद-कोडरमा खंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान व मंडल के विभिन्न स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई। अभियान में कुल 1526 यात्रियों को पकड़ा गया। इसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 7 लाख 95 हजार 415 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग टीमों ने स्टेशनों व विभिन्न मेल और एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें