चेकिंग अभियान में 1115 रेल यात्रियों को पकड़ा गया
धनबाद मंडल में 18 जनवरी को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कई स्टेशनों पर जांच की गई। कुल 1115 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 18 जनवरी को धनबाद-कोडरमा खंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान व मंडल के विभिन्न खंडों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं चंद्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई। जांच अभियान में कुल 1115 यात्रियों को पकड़ा गया। इसमेंं बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे।
इस दौरान उनसे 5 लाख एक हजार 880 रुपए जुर्माना के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। चेकिंग टीमों ने स्टेशनों व विभिन्न मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।