ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमामानसी प्रिया बनी नवोदय टॉपर

मानसी प्रिया बनी नवोदय टॉपर

जवाहर नवोदय स्कूल पूतो के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के 97.46 परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। कुल 79 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें...

मानसी प्रिया बनी नवोदय टॉपर
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 30 May 2018 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

जवाहर नवोदय स्कूल पूतो के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के 97.46 परीक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। कुल 79 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 77 छात्र सफलता अर्जित की है। बेहतर रिजल्ट के साथ मानसी प्रिया 476(95.2 प्रतिशत) के साथ स्कूल की टॉपर बनी है, जबकि 471(94.20 प्रतिशत) अंक के साथ कन्हैया कुमार और 466(93.20 प्रतिशत) सुधीर कुमार स्कूल के दूसरे और तीसरे टॉपर बने। अंकिता कुमारी को 465 अंक, मनीषा कुमारी को 457, दानिश आलम को 456, सूर्यकांत पांडेय 454, सचिन कुमार को 453, ऋतिक राज को 452, आयुष कुमार 451, प्रितम कु. घोष 450 और सुप्रभा सुमन 450 अंक लाकर स्कूल के 12वें स्थान तक बच्चों ने अपना स्थान बनाया है। स्कूल की प्राचार्या महुआदोहर राय और उप प्राचार्य डॉ. विनय कुमार ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से छात्रों ने बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया है। नवोदय के चार छात्रों का चयन दक्षिणा फाउंडेशन में

नवोदय स्कूल में 10वीं के चार छात्रों का चयन दक्षिणा फाउंडेशन के लिए हुआ है। ये चारों छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। जिन छात्रों का चयन किया गया है,उसमें कन्हैया कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार और सुधीर कुमार शामिल हैं। फाउंडेशन द्वारा छात्रों को दो साल तक इंटर के साथ-साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल की नि:शुल्क कोचिंग भी देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित संस्थानों में दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें