ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमालोगों के घरों में शौचालय का निर्माण को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें: डीसी

लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें: डीसी

समाहरणालय सभागार में 8 अगस्त को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। डीसी श्री घोलप ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण...

लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें: डीसी
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 09 Aug 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

समाहरणालय सभागार में 8 अगस्त को डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। डीसी श्री घोलप ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण कार्य,प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होंने पेयजल व स्वाच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत चल रही नो वन लेफ्ट बिहाइंड के तहत जिले के सभी पंचायतों के अलग-अलग गांवों में लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी शौचालय निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। शौचालय निर्माण कार्य निरीक्षण करने के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी को शौचालय निर्माण कार्य निरीक्षण के साथ-साथ मॉनिटारिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों को मिले। डीसी ने वैसे लाभुक, जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है,मुखिया से समन्वय स्थापित करते हुए वैसे लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दें और जिन लाभुकों का योजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है,वे सभी पूर्ण योजनाओं की जियो टैगिंग करने को कहा। मौके पर डीडीसी आर रॉनिटा,एसी अनिल तिर्की, निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे,जिला पंचायती राज पदाधिकारी पारस यादव, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास,गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय,जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक,सभी बीडीओ आदि मौजूद थे। बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,आंगनबाड़ी केंद्र,रेन हारवेसटिंग,सोखता के बारे में ली जानकारी डीसी ने मनरेगा योजना के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना,आंगनबाड़ी केंद्र,रेन हारवेसटिंग,सोखता के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने ने सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पंचायत में पांच योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेें। सभी पंचायत भवन,आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ उपकेंद्र, सरकारी स्कूलों में रेन हारवेसटिंग का निर्माण कार्य कराएं। उन्होंने प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध जल्द स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिले के सभी प्रखंड के हर टोला,मुहल्ला में सोखता बनाने काकी बात कही। साथ ही नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना के तहत फील्ड बंड,टीसीबी का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने,हर पंचायत में किए जा रहे योजना के निर्माण कार्यों में अधिक से अधिक मजदूरों को काम देने को कहा। सभी प्रखंड कार्यालय में कोरोना कंट्रोल रुम बनाना सुनिश्चित होडीसी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ने सभी बीडीओ सह इंसिडेंड कमांडर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रखंड कार्यालय में कोरोना कंट्रोल रुम बनाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कोरोना कंट्रोल रुम के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होम कोरंटाइन किए जा रहे लोगों को लगातार कोरोना कंट्रोल रुम के प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा फोन से वार्ता कर कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की लक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे बीटीटी और सहिया के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनको 14 दिनों तक होम कोरंटाइन सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही होम कोरंटाइन होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर के बाहर होम कोरंंटाइन से संबंधित आदेश की प्रति चिस्पा करवाना सुनिश्चित करेंगे। झारखंड वापस आने वाले व्यक्ति होम कोरंटाइन की शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करें। डीसी ने कंटेनमेंट जोन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी संक्रमित पाया जाता हो तो,उनके संपर्क में आने वाले अधिक से अधिक हाई रिस्क व्यक्तियों को चिन्हित करें। कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। डीसी ने प्रखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाने भी कई निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडीएस डीलर की दुकानों को निरीक्षण करें। यदि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की गडबडी पायी जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें