स्टेशन पर एबुंलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करें: डीसी
महाकुंभ को लेकर स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ व दिल्ली स्टेशन में भगदड़ से 18 लोगों की मौत के बाद धनबाद रेल मंडल के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । महाकुम्भ को लेकर स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ व दिल्ली स्टेशन में भगदड़ से 18 लोगों की मौत के बाद धनबाद रेल मंडल के साथ-साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा जहां कोडरमा प्लेटफार्म के बाहर व स्टेशन परिसर में महाकुम्भ मेले में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धाओं के लिए अस्थायी टेंट लगाया गया है। वहीं सोमवार की शाम जिला प्रशासन की टीम भी कोडरमा स्टेशन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीसी मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल सिंह आदि मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने महाकुम्भ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन में एंबुलेंस, फायरब्रिगेड, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को टिकट लेकर ही यात्रा करने व जगह वाले स्थल पर टिकट चेकिंग करने का निर्देश दिया, ताकि भीड़भाड़ में भगदड़ न मचे। साथ हीं उन्होंने यात्रियों को माइकिंग के द्वारा जागरूक करने की बात कही। वहीं यात्रियों से ट्रेन में चढ़ने के दौरान धक्का-मुक्की नहीं करने और टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अफवाह में न रहे कि महाकुम्भ मेले को लेकर फ्री ट्रेन सेवा है। इसके अलावा उन्होंने रेल पदाधिकारियों को रात्रि में प्लेटफार्म पर सोये यात्रियों को जहां-तहां नहीं सोने देने, विश्राम गृह या अन्य सुरक्षित जगह पर सोने आदि का निर्देश दिया।
वहीं डीसी ने प्रयागराज जाने वाले लोगों के लिए स्टेशन परिसर में बनाये गये अस्थायी टेंट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने डीसी को बताया कि महाकुम्भ जाने वाले लोगों को उक्त टेंट में ही बैठाया जा रहा है, जहां शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावे उन्हें टिकट लेकर ही यात्रा करने, ट्रेन आने पर प्लेटफार्म पर जाने, महाकुम्भ मेले को लेकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की भी जानकारी दी जा रही है। मौके पर कोडरमा एसएस विकास कुमार, सीटीआई बच्चा, सिंह, सीटीआई टू दीपक कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।