Legal Awareness Camp Organized by District Legal Services Authority and Kailash Satyarthi Foundation बच्चों व महिलाओं में कानूनी जागरूकता को लेकर चौपाल का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsLegal Awareness Camp Organized by District Legal Services Authority and Kailash Satyarthi Foundation

बच्चों व महिलाओं में कानूनी जागरूकता को लेकर चौपाल का आयोजन

कोडरमा में वसुंधरा गार्डन सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन ने कानूनी जागरूकता के लिए चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता सुमन जायसवाल ने बच्चों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 20 March 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों व महिलाओं में कानूनी जागरूकता को लेकर चौपाल का आयोजन

कोडरमा, संवाददाता । वसुंधरा गार्डन सभागार कोडरमा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कानूनी जागरूकता को लेकर चौपाल का आयोजन किया गया। शुरूआत डीसीपीओ संतोष कुमार,अधिवक्ता सुमन जायसवाल,मुखिया उमा देवी,उपमुखिया प्रतिनिधि मो साजिद,फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार,बाल पंचायत के बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अधिवक्ता सुमन जायसवाल ने बच्चों और महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीसीपीओ संतोष कुमार ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 और बच्चों संबंधित समस्याओं की जानकारी साझा की। उन्होंने हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मुखिया उमा देवी ने कहा कि वह लंबे समय से संगठन से जुड़ी है। हमलोग अपने अधिकारों,कानूनों की जानकारी पाकर अपने गांव, समाज में बच्चों,महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। बाल मित्र चौराही की बाल पंचायत मुखिया हेमंती कुमारी ने कहा कि जब से केएससीएफ गांव में कार्यरत है, तब से हमलोग में कई बदलाव आया है। पहले हमलोग की बातों को कोई सुनता नहीं था और न ही महत्व देता था। लेकिन अब मंच पर बोलने और बैठने का अवसर मिल रहा है। बाल पंचायत के बच्चों को मिलकर अपने गांव को बाल विवाह और बाल श्रम जैसे सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करना होगा। कार्यक्रम में बाल मित्र ग्राम चौराही, रेघवाटांड़, महुआदोहर, रोहनियाटांड़, फुलवरिया, नावाडीह हरिजनटोला, श्रीनगर, गैठीबाद, डूमरडिहा और पिपरे के ग्रामीण, बच्चे, हितधारक समूह,फाउंडेशन से अमित कुमार, शिव कुमार, निकिता, अमन,कृष्णा पासवान उपस्थित थे। संचालन निकिता और धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।