मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत और विधिक जागरुकता शिविर आयोजित
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर कोडरमा जेल में गांधी जयंती के अवसर पर जेल अदालत और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्सना पांडे ने बंदियों के अधिकारों पर...

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोडरमा के तत्वावधान में गांधी जयंती के अवसर पर मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडे ने कहा कि जेल में आने वाला हर बंदी अपराधी नहीं होता। बंदियों को समाज की मुख्य धारा में लौटने का अवसर दिया जाना चाहिए ताकि वे स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।
उन्होंने अपराध से नफरत करने और अपराधियों से नहीं, इस बात पर जोर दिया। ज्योत्सना पांडे ने प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से सजा कम करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी। उनके संबोधन के बाद एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर, किरण कुमारी, राजेंद्र मंडल और अरुण कुमार ओझा ने बंदियों के अधिकार और कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ. अभिषेक कुमार के नेतृत्व में बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर न्यायालय कर्मी, सहायक जेलर, जेलकर्मी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




