KTPS Displaced Families Demand Rights in Jayanagar Meeting केटीपीएस विस्थापित व प्रभावित मोर्चा की बैठक, रोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKTPS Displaced Families Demand Rights in Jayanagar Meeting

केटीपीएस विस्थापित व प्रभावित मोर्चा की बैठक, रोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा

जयनगर में डुमरडीहा स्थित फोरलेन चौक पर केटीपीएस विस्थापित व प्रभावित मोर्चा की बैठक हुई। विस्थापित नेता उमेश पहलवान ने डीवीसी के दूसरे फेज के काम का विरोध करने का निर्णय लिया। उन्होंने स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 30 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on
केटीपीएस विस्थापित व प्रभावित मोर्चा की बैठक, रोजगार समेत कई मुद्दों पर चर्चा

जयनगर, निज प्रतिनिधि। डुमरडीहा स्थित फोरलेन चौक पर सोमवार को केटीपीएस विस्थापित व प्रभावित मोर्चा की एक बैठक हुई। अध्यक्षता दामोदर यादव और संचालन अर्जुन चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विस्थापित नेता उमेश पहलवान ने कहा कि केटीपीएस में डीवीसी का दूसरे फेज का काम शुरू होने वाला है। इस बार डीवीसी यदि विस्थापित प्रभावित परिवारों को धोखा देने का काम करेगी, तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। अब यहां के जनता जाग चुकी है। पहले फेज एक हजार यूनिट निर्माण में डीवीसी प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों को ठग कर निर्माण कार्य कर लिया और अब यहां से बिजली देश के साथ विदेशों में बेच रही और यहां के नौजवान बेरोजगार हैं। ऐसे में अब डीवीसी की ठगी नहीं चलेगी। वहीं पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी ने कहा कि डीवीसी स्थानीय ग्रामीणों और प्रभावित लोगों को रोजगार देने का गारंटी करे, नहीं निर्माण कार्य शुरू होने से पहले बंद कराया जायेगा। दामोदर यादव ने कहा कि इस प्लांट निर्माण में बिचौलिये से डीवीसी बचे और स्थानीय लोगों को छोटे छोटे कार्य दें। बैठक में निर्णय लिया गया कि डीवीसी प्लांट निर्माण के पहले क्षेत्र में बिजली पान, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, डीवीसी के द्वारा जिन स्कूलों को गोद लिया गया था, उसे सुविधा के साथ फिर से चालू करने समेत मुलभूत समस्याओं को बहाल करें। सीएसआर योजना के तहत सभी प्रभावित गांवों में सुविधा बहाल करें,आरआर पॉलिसी से सभी छुटे हुए परिवारों को नाम जोड्कर उन्हें उसका लाभ दें समेत कई मांगे शामिल हैं। बैठक को मजदूर नेता छोटू यादव, अरविंद यादव, महेश साव, सुजीत चौधरी, सतीश यादव, अजीत चौधरी, दिपू शर्मा ने भी संबोधित किया। मौके पर अजीत चौधरी, विवेक पासवान, श्रवण चौधरी, विकास यादव, कुंदन कुमार, महेश यादव, अमन मोदी, मनीष सोनी, आंनद शर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।