ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमा90 फीसदी अंक लाकर कोमल बनी स्क्ूल टॉपर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है स्कूल टॉपर कोमल

90 फीसदी अंक लाकर कोमल बनी स्क्ूल टॉपर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है स्कूल टॉपर कोमल

झुमरी तिलैया में मैट्रिक की परीक्षा में देवी मंडप रोड निवासी सत्येद्र प्रसाद राउत और अनिता देवी की पुत्री कोमल कुमारी ने 90 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया...

90 फीसदी अंक लाकर कोमल बनी स्क्ूल टॉपर
 प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है स्कूल टॉपर कोमल
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 13 Jun 2018 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया में मैट्रिक की परीक्षा में देवी मंडप रोड निवासी सत्येद्र प्रसाद राउत और अनिता देवी की पुत्री कोमल कुमारी ने 90 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। कोमल कुमारी सीडी गल्र्स स्कूल की छात्रा है। जबकि रश्मि कुमारी ने 88 फीसदी अंक लाकर स्कूल की सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। रश्मि के पिता लक्ष्मीकांत पांडेय और माता किरण देवी हैं। स्कूल टॉपर कोमल को अंग्रेजी में 89, गणित में 100, होम साइंस में 92, विज्ञान में 90, सोशल साइंस में 86 और हिंदी में 65 अंक मिला है। कोमल ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। उसने इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता और शिक्षकों में वीरेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीकांत पांडेय, छोटेलाल पांडेय, रामपुकार, हीरालाल और राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। दूसरी ओर स्कूल की सेंकेंड टॉपर रश्मि कुमारी सीए बनना चाहती हैं। उसने बताया कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, कड़ी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद को इस सफलता का थेय देना चाहती हैं। बता दें कि दोनों छात्रा देवी मंडप रोड में संचालित गोल्डन फ्यूचर कोचिंग सेटर में पढ़़ती थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें