Koderma District Achieves Delta Ranking Success with 2 Crore Award from NITI Aayog नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग प्रदर्शन सूचकांक में मरकच्चो व जयनगर प्रखंड को किय सम्मानित, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma District Achieves Delta Ranking Success with 2 Crore Award from NITI Aayog

नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग प्रदर्शन सूचकांक में मरकच्चो व जयनगर प्रखंड को किय सम्मानित

नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में कोडरमा जिले के मरकच्चो और जयनगर प्रखंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मरकच्चो प्रखंड को सितंबर 23 में और जयनगर प्रखंड को दिसंबर 23 में द्वितीय स्थान पर रखा गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 31 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग प्रदर्शन सूचकांक में मरकच्चो व जयनगर प्रखंड को किय सम्मानित

कोडरमा, संवाददाता। नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में कोडरमा जिले के मरकच्चो और जयनगर प्रखंड का प्रदर्शन सूचककों में शानदार प्रदर्शन करने पर और समूचे छह जोन में प्रखंड मरकच्चो सितंबर 23 में द्वितीय और प्रखंड जयनगर दिसंबर 23 में द्वितीय स्थान हासिल करने पर एक-एक करोड़ रु की राशि पुरस्कार स्वरूप नीति आयोग भारत सरकार ने दिया है। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, बुनियादी ढांचा, कृषि एवं सामाजिक विकास जैसे छह प्रमुख प्रक्षेत्रों में कुल 40 इंडिकेटरों की प्रगति का निगरानी करता है और हर तिमाही डेल्टा रैंकिंग जारी की जाती है। इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को बतौर प्रोत्साहन अतिरिक्त संसाधन दिए जाते हैं, ताकि विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। मरकच्चो और जयनगर प्रखंड ने आकांक्षी प्रखंड के सभी छ: प्रक्षेत्र के 40 केपीआइ में उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त किया है। डीसी मेघा भारद्वाज ने मरकच्चो और जयनगर प्रखंड की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व का क्षण है। यह पुरस्कार न केवल मरकच्चो,जयनगर प्रखंड की टीम और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि इसमें समुदाय की सक्रिय भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही है। पुरस्कार राशि का उपयोग जन कल्याणकारी परियोजनाओं को गति देने और क्षेत्र में जीवन स्तर को बेहतर,सुदृढ़ बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने जिले और प्रखंड की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने और विकास में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रमाण है। इस सफलता ने कोडरमा जिले को राज्य और देशभर में नई पहचान दिलाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।