Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKoderma Chemists Association Election 2025-28 Uncontested Positions Declared Ahead of Annual Meeting
कोडरमा केमिस्ट एसोसिएशन का चुनाव नहीं, छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

कोडरमा केमिस्ट एसोसिएशन का चुनाव नहीं, छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

संक्षेप: कोडरमा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लिए 2025-28 के चुनाव नहीं होंगे। 13 जुलाई को आमसभा का आयोजन होगा। 9 फर्मों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 6 को स्वीकार किया गया। सभी छह पदों पर...

Mon, 7 July 2025 02:12 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कोडरमा
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए इस बार चुनाव नहीं होगा। 13 जुलाई को अब केवल त्रिवार्षिक आमसभा का आयोजन होगा। सभी छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं, जबकि तीन नामांकन पत्र संगठन की नियमावली के अनुसार अस्वीकार कर दिए गए। बता दें कि झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन द्वारा 24 जून को चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्रों का वितरण 28 और 29 जून को देव मेडिकल, राजगढ़िया रोड, झुमरी तिलैया स्थित कार्यालय से किया गया। इस दौरान करीब 12 फर्मों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

9 फर्मों ने दाखिल किया नामांकन, 6 हुए स्वीकृत नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून और 1 जुलाई थी, जिसमें 9 फर्मों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उसके पश्चात 2 और 3 जुलाई को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। यह प्रक्रिया मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक कुमार, सह चुनाव पदाधिकारी नवीन कुमार संघई और संदीप कुमार सिन्हा की निगरानी में संपन्न हुई। जांच के दौरान झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन की नियमावली के अनुसार तीन फर्मों के फॉर्म अस्वीकृत कर दिए गए, जबकि 6 फॉर्म सही पाए गए, जिन्हें स्वीकृत और निर्विरोध घोषित किया गया। इन छह पदाधिकारियों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नीचे दिए गए छह पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ही शेष रह गए, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया जिनमें अध्यक्ष सतीश कुमार,उपाध्यक्ष विशाल कुमार,सचिव: किशोर प्रसाद वर्नावाल,संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार चोना,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार कुमार और संगठन सचिव हरजीत सिंह के नाम शामिल हैं। 13 जुलाई को केवल आमसभा का आयोजन अब निर्धारित तिथि 13 जुलाई को सुबह 11:30 बजे शिववाटिका, बाईपास रोड में सिर्फ आमसभा का आयोजन होगा। इसमें संगठन के सभी सदस्य आमंत्रित रहेंगे। इस आमसभा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, विगत कार्यों की समीक्षा और आगामी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।