Kodarma Cricket Achievements Girls Team Participation and Top Players Shine in 2024 उपलब्धियों भरा रहा वर्ष रहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsKodarma Cricket Achievements Girls Team Participation and Top Players Shine in 2024

उपलब्धियों भरा रहा वर्ष रहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का

कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों से 2024 में क्रिकेट की कई उपलब्धियाँ देखी गईं। झारखंड के अंडर 15 और अंडर 19 टूर्नामेंट में पहली बार गर्ल्स टीम ने भाग लिया। सृष्टि कुमारी को राज्य टीम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 29 Dec 2024 02:09 AM
share Share
Follow Us on
उपलब्धियों भरा रहा वर्ष रहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के निरंतर अच्छे प्रयास के परिणामस्वरूप कोडरमा में 2024 का वर्ष क्रिकेट की उपलब्धियां से भरा रहा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पहल पर पहली बार गर्ल्स टीम झारखंड के अंडर 15 और अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भाग ली। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट खिलाड़ी सृष्टि कुमारी ने अपनी प्रतिभा साबित की। परिणाम स्वरूप उसे राज्य टीम में खेलने का अवसर मिला। झारखंड अंडर 23 टीम में अंतिम 24 में कोडरमा के दो खिलाड़ी विकास कुमार यादव और रोहित भारती ने जगह बनाने में कामयाबी पायी। कोडरमा अंडर 14 की टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में पूरे राज्य में उपविजेता बनकर टॉप 2 में जगह बनाई । अंडर 14 के क्रिकेट खिलाड़ी सूरज मंडल ने पूरे झारखंड में सर्वाधिक रन बनाकर लीदर बोर्ड में नंबर वन में जगह बनाया। झारखंड अंडर-19 कैंप में कोडरमा के पीयूष कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह ने अंतिम 40 में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा साबित की। जेएससीए द्वारा आयोजित अंपायर जांच परीक्षा में धीरज पांडे ने अच्छा स्थान पाया। जेएससीए के मापदंड के अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म प्रत्येक वर्ष दिया जाता रहा है । जेएससीए द्वारा भी कोडरमा को अलग अलग टूर्नामेंट आयोजित करने का अवसर दिया जाता रहा है, जिसका सफलतापूर्वक निर्वहन कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को जेएससीए द्वारा अंडर 23 टीम का मैनेजर बनाना भी कोडरमा के लिए गर्व की बात है। आगामी सत्र में भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराये जाते रहेंगे, और खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर के कोच के द्वारा कोचिंग दिलाने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। यह संभव हो पाया है जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों के अथक मेहनत और प्रयास से।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।