बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर खोडहर हजारीबाग टीम का कब्जा
कोडरमा के जीवन ज्योति स्कूल मैदान में तीन दिनी बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में खोडहर हजारीबाग ने झरनाकुंड को हराकर खिताब जीता। विजेता टीम को 50 हजार रुपये और दूसरे स्थान...
कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा लक्खीबागी स्थित जीवन ज्योति स्कूल मैदान में तीन दिनी बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर खोडहर हजारीबाग की टीम ने कब्जा जमाया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, चतरा के आदिवासी समाज की टीम शामिल हुए थे। मंगलवार को फाईनल मैच झरनाकुंड कोडरमा और खोडहर हजारीबाग के बीच खेला गया। इसमें दो गोल से खोडहर की टीम ने झरनाकुंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बतौर पुरस्कार विजेता टीम खिलाडियों को 50 हजार रू और दूसरे स्थान पर रहे झरनाकुंड टीम को 25 हजार रू का चेकद दिया गया। फाईनल मैच का उद्घाटन लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बालेश्वर मुंडा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी समिति के अध्यक्ष पवन माईकल कुजुर, विनोद उरांव, विपिन किंडो, जीवन टोप्पो, शिवानंद मरांडी, दुर्गा मरांडी आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।