Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाKhoder Hazaribagh Wins Birsa Munda Football Tournament in Koderma

बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर खोडहर हजारीबाग टीम का कब्जा

कोडरमा के जीवन ज्योति स्कूल मैदान में तीन दिनी बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में खोडहर हजारीबाग ने झरनाकुंड को हराकर खिताब जीता। विजेता टीम को 50 हजार रुपये और दूसरे स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 8 Oct 2024 09:10 PM
share Share

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कोडरमा लक्खीबागी स्थित जीवन ज्योति स्कूल मैदान में तीन दिनी बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर खोडहर हजारीबाग की टीम ने कब्जा जमाया। इस फुटबॉल टूर्नामेंट कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह, चतरा के आदिवासी समाज की टीम शामिल हुए थे। मंगलवार को फाईनल मैच झरनाकुंड कोडरमा और खोडहर हजारीबाग के बीच खेला गया। इसमें दो गोल से खोडहर की टीम ने झरनाकुंड को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बतौर पुरस्कार विजेता टीम खिलाडियों को 50 हजार रू और दूसरे स्थान पर रहे झरनाकुंड टीम को 25 हजार रू का चेकद दिया गया। फाईनल मैच का उद्घाटन लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बालेश्वर मुंडा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी समिति के अध्यक्ष पवन माईकल कुजुर, विनोद उरांव, विपिन किंडो, जीवन टोप्पो, शिवानंद मरांडी, दुर्गा मरांडी आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें