Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJungle Elephants Terrorize Domchanch Region Villagers Demand Safety Measures
डोमचांच में हाथियों का कहर जारी, फसलों को किया बर्बाद

डोमचांच में हाथियों का कहर जारी, फसलों को किया बर्बाद

संक्षेप: डोमचांच प्रखंड में पिछले सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों ने जेरुवाडीह गांव में एक मकान की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया और कई फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण भयभीत हैं और प्रशासन...

Mon, 4 Aug 2025 01:08 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कोडरमा
share Share
Follow Us on

कोडरमा, प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथियों का एक झुंड जेरुवाडीह गांव में घुस आया और एक मकान की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद यह झुंड पचगांवा नदी की ओर बढ़ गया। ग्रामीणों के अनुसार, हर रात कोई न कोई गांव इन हाथियों की चपेट में आ रहा है। इससे लोग भयभीत हैं और पूरी रात जागकर गुजारने को मजबूर हैं। खासकर फुलवरिया क्षेत्र की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। पिछले सात दिनों में हाथियों ने दर्जनों मवेशियों को मार डाला है और सैकड़ों बीघा में लगी धान, मक्का और मड़ुआ जैसी फसलें बर्बाद कर दी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अब तक जिले में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत भी हाथियों के हमले में हो चुकी है। हालांकि, वन विभाग की टीम स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के लगातार हमलों से गांवों में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और लोग चैन की नींद सो सकें।