
डोमचांच में हाथियों का कहर जारी, फसलों को किया बर्बाद
संक्षेप: डोमचांच प्रखंड में पिछले सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक जारी है। हाथियों ने जेरुवाडीह गांव में एक मकान की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया और कई फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण भयभीत हैं और प्रशासन...
कोडरमा, प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात हाथियों का एक झुंड जेरुवाडीह गांव में घुस आया और एक मकान की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद यह झुंड पचगांवा नदी की ओर बढ़ गया। ग्रामीणों के अनुसार, हर रात कोई न कोई गांव इन हाथियों की चपेट में आ रहा है। इससे लोग भयभीत हैं और पूरी रात जागकर गुजारने को मजबूर हैं। खासकर फुलवरिया क्षेत्र की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। पिछले सात दिनों में हाथियों ने दर्जनों मवेशियों को मार डाला है और सैकड़ों बीघा में लगी धान, मक्का और मड़ुआ जैसी फसलें बर्बाद कर दी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

अब तक जिले में करीब आधा दर्जन लोगों की मौत भी हाथियों के हमले में हो चुकी है। हालांकि, वन विभाग की टीम स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के लगातार हमलों से गांवों में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और लोग चैन की नींद सो सकें।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




