
अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेला-खोमचा वालों को परेशान नहीं करें: झामुमो
संक्षेप: कोडरमा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं पर नगर प्रशासक से चर्चा की। दुकानदारों ने त्योहारी सीजन के दौरान उन्हें परेशान न करने की अपील की। पांडे...
कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कोडरमा जिला समिति के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में शुक्रवार को झुमरी तिलैया शहर के फुटपाथ दुकानदारों और ठेला-खोमचा चलाकर जीवन-यापन करने वालों की समस्याओं को लेकर नगर प्रशासक से विस्तारपूर्वक वार्ता की गई। बैठक के दौरान फुटपाथ दुकानदारों ने बारी-बारी से अपनी परेशानियां रखीं और अनुरोध किया कि त्योहारी सीजन, विशेषकर छठ पर्व को देखते हुए, उन्हें हटाने या परेशान करने की कार्रवाई रोक दी जाए। दुकानदारों का कहना था कि यह समय उनके लिए सालभर की कमाई का मौका होता है, ऐसे में कार्रवाई से उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

नगर प्रशासक के सख्त रुख के बीच झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने दुकानदारों का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी भूखा या बेरोजगार नहीं रहने देगी। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि वे अपनी रोजी-रोटी चला सकें और ग्राहकों को भी आसानी से सुविधा मिल सके। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोडरमा में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, इसलिए प्रशासन को संवेदनशील होकर गरीबों और छोटे दुकानदारों की स्थिति समझनी चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




