Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाJhumri Tilaiya gears up for upcoming Kanwar Yatra

कांवर पद यात्रा के ले झारनाकुंड से ध्वजाधारी धाम तक एसडीओ ने किया निरीक्षण

झुमरी तिलैया में कांवर पद यात्रा के लिए कार्यक्रम की तैयारी, कई स्थानों पर निरीक्षण और निर्देश दिए गए। यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु 15 किलोमीटर पैदल चलकर जलाभिषेक करेंगे।

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 6 Aug 2024 08:06 PM
share Share

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया श्रीराम संकीर्तन मंडल के द्वारा आगामी 12 अगस्त को झारनाकुंड से ध्वजाधारी धाम (कोडरमा) तक निकलने वाली कांवर पद यात्रा को ले कार्यक्रम के मार्ग व स्थल का जायजा एसडीओ रिया सिंह ने लिया। इस दौरान झारनाकुंड विकास समिति के द्वारा मंदिर परिसर और जल स्थल के निकट सीसीटीवी कैमरा लगाने व मंदिर के प्रवेश व निकासी द्वारा के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद इंदरवा मध्य विद्यालय के समीप से निकलने वाली कांवर पद यात्रा झांकी के बारे में श्री राम संकीर्तन मंडल के पदाधिकारियो से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद बाईपास रोड स्थित इंदरवा चौक गायत्री मंदिर की ओर और जायका की ओर जाने वाले मार्ग को उसी दिन सुबह में बेरीकेटिंग करने का निर्देश झुमरी तिलैया नगर परिषद को दिया, जिससे ब्रिज के नीचे से पैदल श्रद्धालु लोग गुरुद्वारा रोड ,सोना पट्टी स्टेशन रोड ,झंडा चौक ,पूर्णिमा टॉकिज , महाराणा प्रताप चौक से करमा के रास्ते कोडरमा पहुंचेगी। एसडीओ ने बताया कि बाईपास रोड मार्ग में वाहनों का आवगमन हो सकता है।

वहीं महाराणा प्रताप चौक के समीप मार्ग का भी निरीक्षण किया व और संबंधित विभाग को कई निर्देश दिये। बताते चले इस कांवर पद यात्रा में 1 लाख से अधिक श्रद्धालु शिव भक्त 15 किलोमीटर पैदल चलकर जलाभिषेक करते हैं।

निरीक्षण के क्रम में डीटीओ विजय सोनी सीओ रामप्रवेश कुमार ,नगर परिषद सिटी मैनेजर सतीश कुमार, श्री राम संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मुंन्ना भदानी, सचिव अरविंद चौधरी, कार्यक्रम संजोजक बबलू सिंह ,राकेश कपसीमे समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें