ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षु राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर चयनित
झारखंड सरकार के पर्यटन एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2024 में कोडरमा के ग्रिजली कॉलेज के छात्र निरंजन कुमार ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें ट्रॉफी,...

कोडरमा संवाददाता Ü राज्य स्तरीय युवा महोत्सव- 2024 कार्यक्रम का सफल आयोजन झारखंड सरकार के पर्यटन, कला - संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, रांची अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय के तत्वाधान में नेहरु युवा केन्द्र संगठन,राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत संत आंद्रे सभागार में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव हुआ। इसमें राज्य की सभी जिले के विविध शैक्षणिक संस्थानों से कई प्रतिभागियों ने विविध प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर संस्था, जिला और राज्य को गौरवान्वित किया। इसमें कोडरमा के ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु निरंजन कुमार ने कविता लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। निरंजन कुमार को नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य समन्वयक ललिता कुमारी ने ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया। निरंजन कुमार 12 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में निरंजन कुमार हिस्सा लेंगे। मौके पर कॉलेज चेयरमैन मनीष कपसिमे, सचिव अविनाश कुमार सेठ, उप निदेशिका डॉ संजीता, मुख्य परिचालन पदाधिकारी तनिष्क सेठ, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत,राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान,डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समन्वयक खुशबू,सहायक प्राध्यापक,सदस्यों ने प्रशिक्षु निरंजन कुमार को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को कॉलेज के इस श्रेष्ठ उपलब्धि की बधाई। साथ ही हर्ष जताते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में अव्वल होने की निरंजन कुमार को उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।