Jharkhand Senior Cricket Tournament Dhumka Falls Short Against Latehar in Ranveer Verma Trophy इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी मैच में लातेहार ने दुमका को 41 रनों से हराया, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJharkhand Senior Cricket Tournament Dhumka Falls Short Against Latehar in Ranveer Verma Trophy

इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी मैच में लातेहार ने दुमका को 41 रनों से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तहत चंदवारा में हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में लातेहार ने दुमका को हराया। लातेहार ने 198 रन बनाए जिसमें गोल्डी शर्मा ने 75 और गौरव पाल ने 72 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 26 March 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी मैच में लातेहार ने दुमका को 41 रनों से हराया

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में मंगलवार को इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट प्लेट ग्रुप रणधीर वर्मा ट्रॉफी का मैच को दुमका और लातेहार के बीच स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 47 ओवर में अपने सभी विकेट होकर 198 रन बनाए। इसमें गोल्डी शर्मा ने 75 और गौरव पाल ने 72 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से समीर ने चार विकेट,शुभांशु ने दो विकेट और विभू, विनय ,सौरभ ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी दुमका की टीम 36.4 ओवर में 157 रन ही बना सकी। दुमका की ओर से किशन दुबे ने 29 रन और शुभांशु ने 26 रन का योगदान दिया। मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू,अंपायर इफ्तेखार शेख,मनोरंजन कांजीलाल स्कोरर गजेंद्र कुमार, शुभम मेहता,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत ,अमरजीत सिंह छाबड़ा ,दिनेश सिंह ,आलोक पांडेय ,सुमन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें