होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने की मांग को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की कोडरमा शाखा ने उपायुक्त ऋतुराज को एक मांग पत्र सौंपा। कोडरमा जिले में 700 होमगार्ड हैं, जिनमें से 350 जवान ड्यूटी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हाल ही में 311 होमगार्ड...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के कोडरमा शाखा ने मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज को एक मांग पत्र सौंपा है। झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के कोडरमा अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि कोडरमा जिले में महिला एवं पुरुष होमगार्ड की संख्या 700 है। जिसमें से 350 जवान ड्यूटी के इंतजार में रहते हैं कि कब उनका ड्यूटी मिले और उनको ड्यूटी के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती है।हाल में ही होमगार्ड की बहाली में कोडरमा जिले में कुल 311 होमगार्ड की बहाली हुई जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ड्यूटी के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं उन्होंने बताया कि होमगार्ड के लिए ड्यूटी उपलब्ध नहीं होने के कारण नव नियुक्त होमगार्ड को निराशा और असंतोष का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने उपायुक्त को सौंपे पत्र में झारखंड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश का जिक्र करते हुए बताया है कि होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति जगन्नाथ जैन कॉलेज, सभी हाई स्कूल और सभी कॉलेज, कोडरमा जिले के सभी बैंक, कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर कोडरमा, सभी एटीएम, आईटीआई कॉलेज, पोस्ट ऑफिस, सभी पावर स्टेशन और सोलर प्लांट डीवीसी उरवां में की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




