झांसा देकर 1 लाख 30 हजार के मंगलसूत्र की चोरी
तिलैया के थाना क्षेत्र में आर्या ज्वेलरी स्टोर से मंगलसूत्र चोरी, ज्ञान प्रकाश आर्या ने पुलिस आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है। मामले की जांच जारी है।
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 Aug 2024 06:43 PM
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के ताराटांड़ निवासी ज्ञान प्रकाश आर्या ने मंगलवार को तिलैया थाना में आवेदन देकर स्टेशन रोड में स्थित आर्या ज्वेलरी में झांसे में लेकर ठगी करने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान पर पहुंचकर मंगलसूत्र का पैड लेने के दौरान उसकी चोरी कर ली, जिसकी कीमती करीब एक लाख 30 हजार रूपये है। पुलिस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर ली है व मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।