ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाझुमरी तिलैया शहर की सड़कों पर चलना भी मुश्किल

झुमरी तिलैया शहर की सड़कों पर चलना भी मुश्किल

शहर की कई सड़कें चलने लायक नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर लोग कई वर्षों से बाट जोह रहे हैं, लेकिन उसकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। झुमरी तिलैया सामंतो पेट्रोल पंप के समीप से रामलखन सिंह कॉलेज...

झुमरी तिलैया शहर की सड़कों पर चलना भी मुश्किल
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 26 Jul 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की कई सड़कें चलने लायक नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर लोग कई वर्षों से बाट जोह रहे हैं, लेकिन उसकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। झुमरी तिलैया सामंतो पेट्रोल पंप के समीप से रामलखन सिंह कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। कीचड़ के कारण लोगों को पैदल चलना भी इसमें मुश्किल साबित हो रहा है। सड़क के बीचोबीच बने गड्ढे में जल जमाव से स्थिति काफी भयावह है। दुपहिया वाहन चालक भी कई बार ऐसे सड़क पर गिरकर घायल हो चुके हैं। वहीं पूर्णिमा टॉकिज के समीप से सीएच स्कूल रोड का खस्ता हाल है। जबकि असनाबाद से इंदरवा जानेवाली सड़के के अलावे बाईपास से इंदरवा की ओर जानेवाली सड़क के साथ गुमो एनएच से ग्रिजली बीएड कॉलेज तक जानेवाली सड़क भी बरसात में कीचड़ का रूप ले लिया है, जबकि शहर के मुख्य बांझेडीह-डीएवी रोड भी विवाद के कारण अधर में लटका है। इसके अलावे भी कई छोटे-मोटे सड़कों की स्थिति काफी हीं खराब है। महाराणा प्रताप चौक का हाल नारकीय शहर का प्रवेश द्वार महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित कचरा शहर के गंदगी से भरे होने का सबूत दे रहा है। हालांकि इस पर नगर पर्षद का ध्यान नहीं दिख रहा है। यहां बिछाए गए पेवर ब्लॉक में बरसात के जमे पानी के कारण कीचड़ का रूप ले लिया है। एनएच में कई बडे-बडे गड्ढे बरसात में एनएच सड़क पर भी कई जगहों में बडे-बडे गड्ढे बन गए हैं। असनाबाद एनएच पर बने गड्ढे खतरे को आमंत्रित कर रहा है। चंदवारा क्षेत्र के गौरी नदी पुल पर बने गड्ढे समेत अन्य जगहों पर बने गड्ढे को जल्द नहीं भरा गया,तो कभी भी बडी घटना घट सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें