ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमापेंशन से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करें: डीसी

पेंशन से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करें: डीसी

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। डीसी मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता अनिल...

पेंशन से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करें: डीसी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 01 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा संवाददाता
समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। डीसी मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता अनिल कुमार और पेंशनरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर पेंशन अदालत की शुरुआत की। पेंशन अदालत में पेंशनरों से संबंधित समस्या पर विचार- विर्मश किया गया। डीसी ने पेंशनरों के पेंशन से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को विभाग का चक्कर न काटना पड़े। इसको ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र मामले का निष्पादन करें। ज्यादातर मामले शिक्षा विभाग के थे, जिसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को पेंशन से संबंधित सभी लंबित मामलों को निस्तारण करने को कहा गया। बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार,जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें