अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
झुमरी तिलैया में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई। जनवरी 2025 में महाकुम्भ के आयोजन की योजना बनाई गई है। 24-25 जनवरी को हिन्दू महा सभा का आयोजन होगा। बैठक में श्री हनुमत...
झुमरी तिलैया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू पारिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला इकाई की बैठक स्थानीय रॉयल सेलिब्रेशन में हुई। इसमें आगामी वर्ष जनवरी 2025 में महाकुम्भ हो रहीं हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की तरफ से 24 व 25 जनवरी को हिन्दू महा सभा की आयोजन की गयी है। इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने पर चर्चा की गई। वहीं दिसंबर माह में श्री हनुमत बीर सुरक्षा यात्रा के सफल आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसको लेकर संगठन में कुछ लोगों को दायित्व दिया गया है। इसमें सुजीत यादव अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला मंत्री, अमन कासिमे जिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार जिला सह-मंत्री, नवीन सिन्हा राष्ट्रीय मजदूर परिषद जिलाध्यक्ष, राकेश सिन्हा अधिवक्ता संघ जिला महामंत्री व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री मुकेश कुमार साव,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सह-मंत्री कमलेश कुमार साव,राष्ट्रीय बजरंग दल सदस्य दीप बैनर्जी व धर्मपाल कुमार को दायित्व दिया गया है। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश महामंत्री दिलीप बैद्य, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष मुरारी मिश्रा व जिला अध्यक्ष संजय बनर्जी, जिला मंत्री देवराज पांडे, अमित कुमार दास, सौरभ पांडे, सोमनाथ सेन गुप्ता, संतोष मालाकार, संजय कुमार, सुरेश साव, मुकेश कुमार, किशोर पंडित, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।