Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsInspection of Anganwadi Centers in Jayanagar and Chandwara to Improve Efficiency and Service Quality

लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं:बीडीओ

जयनगर व चंदवारा के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार, सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनीता क

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 28 Dec 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

जयनगर, निज प्रतिनिधि । जयनगर और चंदवारा के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ गौतम कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण डहुआटोला, तेतरटांड़ मुरतिया, कुशवाहा टोला और बड़की धमराय रविदास टोला के केंद्रों पर किया गया। इस दौरान बीडीओ ने केंद्रों की कार्यक्षमता बढ़ाने और सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सेविका और सहायिका को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों की पारदर्शिता, कार्यक्षमता और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों की संख्या का सत्यापन किया। साथ ही सभी लाभार्थी बच्चों को पोषण सामग्री और शिक्षा सेवाएं समय पर मिल रही है या नहीं, सेविका और सहायिका की उपस्थिति आदि की जांच की।

निरीक्षण में पंजीकरण और रिकॉर्ड पोषण ट्रैकर, टीकाकरण रिकॉर्ड, मासिक गतिविधियों और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। वहीं केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाएं जैसे मध्याह्न भोजन, स्वच्छता और बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया गया।मौके पर सांख्यिकी सहायक संतोष कुमार, महिला पर्यवेक्षिका शीतल पिंगुआ, अनीता कुमारी और अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें