ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाइंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी परीक्षा में तीन दिसंबर को छह हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी परीक्षा में तीन दिसंबर को छह हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी परीक्षा तीन दिसंबर काके आयोजित की गई है। इसके लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें छह हजार परीक्षार्थी शामिल...

इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी परीक्षा में तीन दिसंबर को छह हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 01 Dec 2017 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन रिजर्व बटालियन आरक्षी परीक्षा तीन दिसंबर काके आयोजित की गई है। इसके लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें छह हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसमें सीडी गर्ल्स में 360, सीएच में 458, उवि कोडरमा में 300, जेजे कॉलेज में 1200, इंटर कॉमर्स कॉलेज करमा में 528, कैलाश राय स्कूल में 384, मेरिडियन एकेडमी में 384, मॉडर्न पब्लिक में 288, परियेाजना बालिका कोडरमा में 444, डीएवी में 492, आरएलएसवाई कॉलेज में 672, सेक्रेड हर्ट स्कूल में 240 और संतजोशेफ स्कूल झुमरी तिलैया में 262 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी की समीक्षा बैठक एक दिसंबर को समाहरणालय सभागार में डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा 10 और 17 दिसंबर को ली जानी है। तीन दिनों की परीक्षा में करीब 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में सभी केंद्रों के केंद्राधीक्षक, स्ट्रैटिक्स दंडाधिकारी सह पर्यवेक्षिक और पेट्रोलिंग दंडाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की जांच कर केंद्र में भेजने का निर्देश दिया गया। परीक्षा दो पाली में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक और द्वितीय पाली 11.30 से 1.30 बजे ली जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के बार निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर निकल सकते हैं, लेकिन परिसर से बाहर नहीं जाएंगे।

पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों को ससमय प्रश्न पत्र का उठाव करने समेत अन्य जरूरी निर्देश दिए गए। वीक्षकों को 7.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद प्रवेश नहीं कराने, परीक्षा की वीडियोग्राफी कराने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसी प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी करमपाल उरांव, डीइओ रामनारायण साह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, कल्याण पदाधिकारी राजेश साहू, डीएवी प्राचार्य ओपी यादव, पंचायती राज पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह, डीपीओ शाहिद अहमद, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कु. सिन्हा, रेणु बाला समेत सभी केंद्राधीक्षक व पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें