ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमामांगों को लेकर मेंटेनेंस कंपनी के मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना

मांगों को लेकर मेंटेनेंस कंपनी के मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना

जयनगर एसबीएम उद्योग कंपनी के कार्यरत मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्लांट के गेट नंबर 1 के सामने 27 जून से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए...

मांगों को लेकर मेंटेनेंस कंपनी के मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 27 Jun 2018 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर एसबीएम उद्योग कंपनी के कार्यरत मजदूर अपनी मांगों को लेकर प्लांट के गेट नंबर 1 के सामने 27 जून से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मजदूर नरेश चौधरी और संचालन रामचंद्र राम ने किया। मजदूरों की मांग है कि 26 दिन की हाजिरी 30 दिन करने, डस्ट अलाउंस, हाइट अलाउंस, लंच, रूम रेंट, नाइट अलाउंस, बोनस, ईएसआई कार्ड आदि सुविधाएं दी जाए। मजदूर दिनेश चौधरी ने कहा कि मांगे नहीं माने जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी मजदूरों के साथ शोषण करना बंद करें। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा मजदूरों को कई तरह से परेशान किया जाता है, जिसे मजदूर अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरना में क्यूम अंसारी, जितेंद्र मोदी, महेश यादव, उपेंद्र यादव, अनिल यादव, संजीव पांडेय, दिनेश चौधरी, मंटू यादव, वीरेंद्र यादव, राजकुमार महतो, चंदन यादव आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें