ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमातेल व दाल की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई परेशानी

तेल व दाल की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई परेशानी

कमरतोड़ महंगाई ने न सिर्फ लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है बल्कि रसोई घरों का बजट भी बिगाड़ रहा है। एक तो कोराना का संकट काल दूसरे में खाद्य पदार्थों की...

तेल व दाल की बढ़ी कीमतों ने बढ़ाई परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 16 Apr 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया प्रतिनिधि

कमरतोड़ महंगाई ने न सिर्फ लोगों की परेशानी को बढ़ा दी है बल्कि रसोई घरों का बजट भी बिगाड़ रहा है। एक तो कोराना का संकट काल दूसरे में खाद्य पदार्थों की कीमतों में हुई वृद्वि ने लोगों को परेशानकर रखा है। वहीं कुछ सामनों की कीमतों में दिसंबर और जनवरी की अपेक्षा काफी तेजी देखी जा रही है। यह तेजी होलसेल में कम और खुदरा में अधिक देखी जा रही है।

जाने किस वस्तु का क्या है दाम:

सामान कीमत पहले कीमत अभी

सरसो तेल- 140-145 रु. 150-155 रु.

अरहर दाल- 105-110 रु. 115-125 रु.

चना दाल- 70 रु. 80 रु.

चना- 60 रु. 70 रु.

रिफाइन-फॉर्चून- 125-130 रु. 135-140 रु.

रिफाइन गोकुल- 105-115 रु. 115-123 रु.

क्या कहते हैं दुकानदार?

मामले में सामानों के थोक विक्रेता संदीप बर्णवाल ने कहा कि दिसंबर की अपेक्षा जनवरी में सामानों की कीमतों में काफी तेजी आई थी। और अभी जनवरी की अपेक्षा अप्रैल में प्रत्येक सामान में लगभग 20 से 30 प्रतिशत की वृद्विा देखी जा रही है। इससे हमलोगों को भी सामान बेचने में परेशानी होती है। खुदरा और थोक सामानों के भाव में लगभग 20 से 25 रु. की बढ़ात्तरी देखी जा रही है। इस महीने लगभग 20-30 फीसदी की वृद्वि देखी जा रही है। उन्होंने महंगाई की मुख्य वजह कोरोना और जमाखोरी बताया।

संदीप बर्णवाल,थोक विक्रेता

एक तो कोरोना से लोग पहले ही परेशान हैं ऊपर से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। जो लोग मेरी दुकान से कोई सामान थोक में लेते थे वे लोग अब किलो और आधा किलो में लेने लगे हैं। दिसंबर और जनवरी की अपेक्षा अप्रैल में पैक्ड सामानों की कीमतों में 20-30 प्रतिशत तक की वृद्वि हुई है। महंगाई पर रोक लगनी चाहिए। इससे मिडिल क्लास के लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

अनिल बर्णवाल,थोक सह खुदरा विक्रेता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें