Illegal Mining Crackdown 17 Crore Revenue Collected in 2024-25 खनन विभाग ने नौ माह में 17 करोड़ का किया राजस्व वसूली, अवैध परिवहन में 36 प्राथमिकी कराई गई दर्ज, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIllegal Mining Crackdown 17 Crore Revenue Collected in 2024-25

खनन विभाग ने नौ माह में 17 करोड़ का किया राजस्व वसूली, अवैध परिवहन में 36 प्राथमिकी कराई गई दर्ज

जिला खनन कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवंबर तक अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ 36 मामले दर्ज किए। खनन पदाधिकारी ने बताया कि 17 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की गई है और 230 वाहनों को जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 28 Dec 2024 02:25 AM
share Share
Follow Us on
खनन विभाग ने नौ माह में 17 करोड़ का किया राजस्व वसूली, अवैध परिवहन में 36 प्राथमिकी कराई गई दर्ज

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला खनन कार्यालय वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ माह में नवंबर माह तक अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरूद्ध 36 मामला विभिन्न थानों में दर्ज कराई है। जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा ने बताया कि नौ माह में 17 करोड़ राजस्व वसूली किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में 36 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित है। खनन पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन से 69 लाख 93 हजार नौ सो रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है। इस वित्तीय वर्ष में नवंबर माह तक अवैध परिवरहन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए दो सौ 30 वाहनों को जब्त किया गया है जबकि विभिन्न थानों में मामले भी दर्ज कराये गए हैं। वहीं न्यायलय में 96 शिकायत वाद दर्ज किया गया है। कार्रवाई में 3890.56 टन खनीज को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व वसूली के लक्ष्य को लेकर जरूरी कदम उठाये जा रहें हैं। वहीं राजस्व समय से नहीं जमा करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।