इग्नू केंद्र में नामांकन व पुनः पंजीयन शुरू
जेजे कॉलेज के इग्नू केंद्र में जनवरी 2025 सत्र के लिए नामांकन और पुनः पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकन कर सकते...

कोडरमा। जेजे कॉलेज के इग्नू केंद्र में नामांकन और पुनः पंजीयन शुरू हो गया है। जनवरी 2025 के सत्र में नामांकन शुरू हो गया है। केंद्र समन्वयक डॉ निकहत परवीन ने शुक्रवार को बताया कि जो विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट समेत अन्य कार्यक्रमों में नामांकन ले सकते हैं। इच्छुक छात्र छात्राएं इग्नू के वेबसाइट के माध्यम अपना नामांकन ले सकते है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। इसके अलावा जो विद्यार्थी पहले से स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में नामांकित है, वे जनवरी सत्र के लिए पुनः पंजीयन 31 जनवरी 2025 तक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।