बेहराडीह श्मशान घाट के पास भारी जलजमाव से बढी परेशानी
डोमचांच से सतगांवा जाने वाली मुख्य सड़क स्थित बेहराडीह श्मशान घाट के पास भारी जलजमाव उत्पन्न हो गया है। मुख्य सड़क होने के बावजूद बरसात के दिनों में...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच से सतगांवा जाने वाली मुख्य सड़क स्थित बेहराडीह श्मशान घाट के पास भारी जलजमाव उत्पन्न हो गया है। मुख्य सड़क होने के बावजूद बरसात के दिनों में यह सड़क खेत की तरह दिखने लगता है। शनिवार को भी हाल कुछ ऐसा ही रहा कि पूरा सड़क तालाब में तब्दील नजर आया। जितने भी वाहन सड़क से गुजरते थे। लगभग वाहन गड्ढे और बालू के अंदर फंस जाते हैं। इस दौरान देखा गया कि कई बाइक सवार व्यक्ति सड़क पार करने के दौरान पानी मे ही फंस गए और गिर गए। राहगीरों ने कहा कि कई साल से सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। लोगों को पता ही नहीं चलता है कि सड़क कहां है और गड्ढे कहां। लगातार सड़क मरम्मति की मांग की जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस और कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।