ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमातेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू, भीषण गर्मी से मिली राहत

तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू, भीषण गर्मी से मिली राहत

अचानक 22 मई की शाम को मौसम के मिजाज बदलते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो गई। इससे लोगों को पड रही भीषण गर्मी से राहत मिली। पारा भी लूढक कर 31...

तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू, भीषण गर्मी से मिली राहत
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 23 May 2022 04:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा संवाददाता

अचानक 22 मई की शाम को मौसम के मिजाज बदलते ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो गई। इससे लोगों को पड रही भीषण गर्मी से राहत मिली। पारा भी लूढक कर 31 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। बारिश में हवाओं के बीच पेड-पौधे झुमने लगे। बारिश शुरू होते ही बाजार में या रोड पर चलते-फिरते जो भी लोग थे,वे सभी आसपास के ठिकानों में बचते रहे। बारिश शाम 5.20 में शुरू हुई और कुछ देर झमाझम बारिश के बाद बूंदा-बांदी की शक्ल ले ली। हालांकि हवाओं के झोंके चलती रही। रोड पर वाहन भी रेंगने लगे और पूरी तरह सन्नाटा पसर गया। नाली के गंदे पानी पीसीसी रोड पर बहने लगी और कचरा भी फैल गया। बता दें कि पड रही भीषण गर्मी का पारा चढकर 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। दुपहरिया में लोग अपने-अपने घरों में कैद हो जा रहे थे। सुबह-शाम में सर्वाधिक लोग रोड पर नजर आ रहे थे। शीतल पेय की बिक्री बढी हुई थी। बारिश के बाद अब कुछ दिन तक लोग राहत महूस करेंगे,ऐसी उम्मीद है। फिलहाल राहत लोगों को मिली है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें