श्री हनुमानमंडल भक्ति का जगा रहा है अलख: नवीन
श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की एक बैठक श्री अंग्रेसन भवन में हुई। बैठक में चार जनवरी को साप्ताहिक कीर्तन का आयोजन साल के पहले सप्ताह के शनिवार को धूमध

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की बैठक श्री अग्रेसन भवन में रविवार को हुई। बैठक में चार जनवरी को साप्ताहिक कीर्तन का आयोजन साल के पहले सप्ताह के शनिवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने कहा कि मंडल गत 43 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को घर- घर संकीर्तन के माध्यम से भक्ति का अलख जगा रहा है।
बैठक में चार जनवरी को विभिन्न देवी देवताओं का दरबार, सुंदर कांड और ज्योत के साथ बाबा का गुणगान मंडल के गायकों के द्वारा किया जाएगा। बैठक में मंडल के संचालक गौतम पांडेय,कोषाध्यक्ष बबलू पांडेय,अरविंद चौधरी, बबलू सिंह,अनिल मिश्रा, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।