ग्रिजली स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
चंदवारा के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल के छात्रों ने झारखंड राज्य कैडेट जूडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आनंद शर्मा ने रजत पदक और सचिन कुमार यादव ने कांस्य पदक जीता। कोच सौरव कुमार पाठक...
चंदवारा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली स्कूल के छात्रों ने झारखंड राज्य कैडेट जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपने स्कूल का नाम पूरे राज्य में रौशन किया है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र आनंद शर्मा ने रजत पदक,छात्र सचिन कुमार यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। स्कूल के जूडो कोच सौरव कुमार पाठक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड जूडो एसोसिएशन द्वारा रांची के वायबीन पब्लिक स्कूल में तीन से पांच अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रिजली स्कूल के पांच छात्रों ने अपने कोच सौरव कुमार पाठक के साथ भाग लिया था। स्कूल के छात्रों की इस सफलता पर निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास, सीसीए संयोजक अभिजीत आनंद आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।