
ग्रीन तिलैया- क्लीन तिलैया अभियान के तहत लगाए गए पौधे
संक्षेप: अहिवरण वंशज समिति द्वारा ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया अभियान के तहत नगर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगरपालिका के नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं और सभी...
कोडरमा, वरीय संवाददाता। अहिवरण वंशज समिति के तत्वावधान में ग्रीन तिलैया क्लीन तिलैया अभियान के तहत नगर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण मोदी ने कहा कि “यह शहर हमारा है और इसकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है। सिर्फ पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है।” वहीं नगर प्रबंधक ने कहा कि “पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं। प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए।” कार्यक्रम का संचालन सचिव चंदन कुमार बरनवाल ने किया। संरक्षक सूर्य देव मोदी, परियोजना निदेशक दीपक बरनवाल, कोषाध्यक्ष अजय कुमार वर्णवाल, उपाध्यक्ष विकास बरनवाल, युवा अध्यक्ष पियूष पारस, पंकज बरनवाल, प्रवीण कुमार, बिनोद कुमार वर्णवाल सहित समाज के कई सदस्य एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




