ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाFunfest organized in Oxbridge, many stalls set up, participants rewarded

Funfest organized in Oxbridge, many stalls set up, participants rewarded

ऑक्सब्रिज कम्युनिकेशन सेंटर में नववर्ष की आगमन को लेकर लघु मेला सह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लास्ट द बलून,आज का अर्जुन, वजन बताओ केक खाओ,एक मिनट...

Funfest organized in Oxbridge, many stalls set up, participants rewarded
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 23 Dec 2019 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑक्सब्रिज कम्युनिकेशन सेंटर में नववर्ष की आगमन को लेकर लघु मेला सह विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लास्ट द बलून,आज का अर्जुन, वजन बताओ केक खाओ,एक मिनट गेम हिट द गोल,दुल्हन बनू मैं तेरी,मूछें हो तो नत्थू लाल जैसी ,केटू एचटू,चेक योर लक,स्नैक्स स्टॉल आदि का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। उदघाटन मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान झुमरी तलैया के ब्रांड एंबेसडर अरुण मिश्रा ने किया। बतौर विशिष्ट अतिथि गौशाला समिति अध्यक्ष सुरेश जैन,योगा शिक्षक आकाश सेठ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है,उनमें लीडरशिप की शैली भी आती है। अतिथियों ने कहा की ऑक्सब्रिज में पठन-पाठन के साथ छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है। हुआकार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संध्या ने दुर्गा मां,सूफिया ने दुल्हन,राजेश ने नेता,संतोषी ने पुलिस इंस्पेक्टर,मो.माज ने आर्मी,प्रीति ने गांव की गोरी ,उम्मे कुलसुम माइकल जैकसन,कायनात ने झांसी की रानी,प्रीति ने राधा,एंजेल ने प्रिंसेस,सुनिधि ने जोकर,आकांक्षा ने चुड़ैल,रितिका ने अबला नारी,आराध्या ने परी की भूमिका निभाई। बेस्ट स्टॉल का अवार्ड हिट द गोल को,रनर अप ब्लास्ट द बैलून को मिला। फैंसी ड्रेस में दुर्गा मां की भूमिका में संध्या विनर बनी।झांसी की रानी बनी कायनात को रनर अप का खिताब मिला। ऑक्सब्रिज के निदेशक कुमार सौरभ ने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और नए साल की शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें